अन्नत चतुर्दशी के आयोजन को भव्य बनाने के लिए कलेक्टर ने की बैठक

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 अगस्त 2017, 8:41 PM (IST)

कोटा, 23 अगस्त। अन्नत चतुर्दशी आयोजन समिति की बैठक जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को टैगोर हॉल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक शहर अषुमान भैमियां, सनातनपुरी महाराज सहित विभिन्न विभागों अधिकारियों एवं समिति सदस्यों ने भाग लिया।जिला कलक्टर ने अन्नत चतुर्दशी महोत्सव के तहत शहर के विभिन्न मार्गो के निकलने वाले जुलूस के संबंध में सभी विभागों को आवश्यक तैयारियों को समय रहते पूरा कर पुख्ता व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध में तारों को 16 फीट तक ऊंचा कराने, खुले बाक्सों को बंद करवाने, आयोजन तक पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करने, शोभायात्रा मार्ग के दौरान प्रमुख स्थानों पर विद्युत कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर पर्याप्त कार्मिक लगाने के निर्देष दिये। उन्हांेने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पर्याप्त मात्रा में प्राथमिक चिकित्सा किट समय रहते आयोजन समिति को उपलब्ध कराने तथा शोभायात्रा मार्ग के दौरान पर्याप्त चिकित्सक टीम मय कार्मिकों के साथ आपातकालीन दंवाइयों के पर्याप्त भंडारण रखने के निर्देष दिये ।

उन्होेंने कहा कि शोभायात्रा मार्ग के दौरान बनाये जाने वाले स्वागत मंच पर ही चिकित्सकीय टोली उपलब्ध रहे ताकि आम नागरिकों को जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि अनन्त चतुर्दशी पर्व परम्परागत रूप से मनाया जाता है इसमें सभी विभाग अपने दायित्वों का समय पर निर्वहन करें। शोभायात्रा में सामिल होने वाले वाहनों की फिटनेस जांच कर सुरक्षा के इतजाम भी रखें। उन्होंने प्रतिमाओं के विर्सजन स्थल पर रोशनी, नाव एवं बैरीकेट्स की व्यवस्था करते समय आपसी समन्यवय व संवाद के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। आयोजन समिति के सदस्यों ने महोत्सव के दिन शराब एवं मीट की दुकाने बंद रखने का सुझाव देने पर जिला कलक्टर ने कहा कि जिला आबकारी अधिकारी को इस संबंध में पांबद कर इस दिन ये दुकाने बंद करवाने की बात कही। शहर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आयोजन समिति शोभायात्रा में शामिल होने वाली झांकियों एवं अखाडा प्रदर्षन की क्रमवार सूची पुलिस विभाग को उपलब्ध कराये ताकि इनका क्रम आयोजन समिति के अनुरूप किया जा सके। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर बीएल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अंनत कुमार, उप सचिव यूआईटी कीर्ति राठौड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे