पुलिस के हत्थे चढ़ा सट्टा किंग, 12 दिनों में 31 सटोरियोंको दबोचा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 अगस्त 2017, 5:48 PM (IST)

पीलीभीत। जिले में पुलिस ने सट्टे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए मुख्य संचालक पप्पू टेलर को गिरफ्तार कर लिया। सट्टे के खिलाफ इस अभियान में स्थानीय स्तर पर गिरोह के सक्रिय होने का अनुमान था, लेकिन यह काला कारोबार के तार पश्चिमी यूपी से लेकर उत्तराखंड तक फैले हुए निकले।

इसके खुलासे में बुधवार को एसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस ने पिछले 12 दिनों में 17 मुकदमें दर्ज कर 31 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पांच हजार रूपये के इनामी सटोरिया और पीलीभीत का मुख्य संचालक पप्पू टेलर सहित दो और आरोपियों को बुधवार को क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने पकडने में सफलता प्राप्त की है।

गिरफ्तार सटोरियों के पास से 1 किलो चरस भी बरामद किया गया। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 लाख आंकी जा रही है।

इसके दो साथी मो. अली उर्फ लाला पुत्र इकरार अहमद निवासी मोहल्ला मदीनाशाह थाना कोतवाली व बब्लू उर्फ राशिद हुसैन पुत्र इम्तियाज खां निवासी मोहल्ला सरफराज खां थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर 427/17 और धारा 3/4 जुआ अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।

एसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन तथा पुलिस महानिरीक्षक का इस अभियान में सहयोग मिला है। प्रभारी सर्विलांस रेहान खां, प्रभारी निरीक्षक मनोज त्यागी तथा क्राइम ब्रांच के निरीक्षक शक्ति सिंह तथा अन्य टीम सदस्यों को पुरष्कृत किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे