प्रादेशिक सेना की 123वीं बटालियन में 8 सितंबर से बीकानेर में होगी भर्ती

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 अगस्त 2017, 5:17 PM (IST)

जयपुर/बीकानेर। प्रादेशिक सेना की 123वीं बटालियन में 8 से 11 सितंबर तक स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्टेडियम, बीकानेर में 66 पदों के लिए भर्ती होगी। भर्ती में राजस्थान, आंध्रप्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, दादर नगर हवेली, दमन व दीप, लक्षद्वीप और पांडिचेरी के पुरुष और भूतपूर्व सैनिक जो किसी रोजगार में लगे हुए हों और शारीरिक एवं चिकित्सा दृष्टि से समर्थ हों, भाग ले सकते हैं । भर्ती के लिए दौड़, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल परीक्षा 8 सितंबर को सुबह 5 बजे अजमेर, सीकर, जैसलमेर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, बूंदी, हनुमानगढ़ जिलों एवं आन्ध्रप्रदेश और कर्नाटक राज्य के अभ्यर्थियों के लिए होगी । इनके अभ्यर्थियों को टोकन 7 सितंबर को 4 से 7 बजे तक वितरित किए जाएंगे ।

9 सितंबर को सुबह 5 बजे जयपुर, जोधपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक जिलों के साथ गोवा राज्य के अभ्यर्थियों के लिए होगी। इनके अभ्यर्थियों को टोकन 8 सितंबर को 4 से 7 बजे तक वितरित किए जाएंगे।

10 सितंबर को सुबह 5 बजे बीकानेर, अलवर, बाड़मेर, बारां, धौलपुर, पाली, जालोर, झालावाड़ जिलों के साथ केरल, तमिलनाडु, दादर नगर हवेली, दमन व दीव, लक्षद्वीप और पांडिचेरी राज्य के अभ्यर्थियों के लिए होगी। इनके अभ्यर्थियों को टोकन 9 सितंबर को 4 से 7 बजे तक वितरित किए जाएंगे।

11 सितंबर को सुबह 5 बजे नागौर, करौली, दौसा, चूरू, सवाईमाधोपुर, उदयपुर जिलों के साथ महाराष्ट्र और गुजरात राज्य के अभ्यर्थियों के लिए होगी। इनके अभ्यर्थियों को टोकन 10 सितंबर को 4 से 7 बजे तक वितरित किए जाएंगे।

इस भर्ती के लिए 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी 10वीं से उच्च शैक्षणिक योग्यता रखता है तो प्रतिशत की शर्तें लागू नहीं होंगी। ट्रेडमैन, रसोईया, मोची, नाई के लिए योग्यता 10वीं पास तथा सफाईमैन के लिए 8वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है । आवेदकों के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए अपने साथ पासपोर्ट आकार के सात फोटो, शिक्षा के मूल प्रमाण पत्र व तीन सत्यापित फोटो प्रतियों के साथ मूलनिवास प्रमाण पत्र व दो सत्यापित फोटो प्रतियां भी साथ लानी होंगी। सरपंच द्वारा जारी चरित्र प्रमाण-पत्र जो 6 माह से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए, साथ लाना होगा । अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम है तो राजपत्रित अधिकारी, सरपंच का अविवाहित होने का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। भर्ती के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे