देश और समाज के हित में योगदान देने वालों को पीढ़ियां याद करती है- राठौड़

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 अगस्त 2017, 5:07 PM (IST)

जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि देश और समाज के हित की सोच के साथ कार्य करते हुए अपना योगदान देने वाले लोगों को पीढ़िया याद करती हैं। उन्होंने कहा कि जो ‘मैं और मेरा राष्ट्र‘ तथा ‘मैं और मेरा प्रदेश‘ की सोच के साथ कार्य करते हैं, वे काल के कपाल पर विकास की रेखाएं खींच जाते हैं।

राठौड़ बुधवार को जयपुर जिले की सांगानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नेवटा में स्थित बिरला रूरल डवलपमेंट एसोसिएशन की बिल्डिंग्स को पंचायतीराज विभाग को हस्तांतरित किए जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिरला ग्रुप की पीढ़ियों ने देश और प्रदेश की उन्नति की ऎसी ही दूरगामी सोच के साथ वर्षों से विकास एवं जनहित के कामों में अपना योगदान किया है।

समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री राठौड़, सांसद रामचरण बोहरा एवं संसदीय सचिव कैलाश वर्मा की उपस्थिति में बिरला ग्रुप के डॉ. पुरेन्दु घोष ने नेवटा में स्थित बिरला ग्रुप की परिसम्पतियों को पंचायतीराज विभाग को हस्तांतरित करने के लिए दान पत्र पर हस्ताक्षर किए और भवनों की चाबियां जयपुर जिला परिषद के सीईओ आलोक रंजन को सुपर्द की। अतिथियों ने नेवटा में जनोपयोगी भवन का लोकोर्पण भी किया।

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि बिरला समूह की परम्परा दान देने की रहीं है। समूह द्वारा जिस उद्देश्य से नेवटा में इन परिसम्पतियों का निर्माण कराया गया था, उसी के लिए इन्हें राज्य सरकार को सुपर्द किया गया है। उन्होंने इसके लिए बिरला ग्रुप का आभार जताते हुए कहा कि पंचायतीराज विभाग को सुपर्दगी के बाद इनका उपयोग युवाओं में कौशल विकास सहित जनहित एवं लोक कल्याण के कार्यों में होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राठौड़ ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में युवाओं में कौशल विकास के लिए विशेष कार्य हो रहा है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में 12 लाख से अधिक युवा ‘स्किल्स‘ के अलग-अलग आयामों से जुड़कर अपना काम कर रहे हैं। ग्रामीण विकास के लिए भी मौजूदा सरकार का कार्यकाल अविस्मरणीय रहा है, ग्रामीण गौरव पथ जैसी योजनाओं से ग्रामवासी लाभांवित हुए हैं।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ने नेवटा में वंचित लोगों को पट्टा दिलाने के लिए जेडीए से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए अधिकरियों को निर्देश दिए। उन्होंने नेवटा बांध के विकास के लिए ग्रामीणों की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत से प्रस्ताव लेकर अग्रिम कार्यवाही के भी निर्देश दिए।

सांसद रामचरण बोहरा ने बिरला समूह ने वर्षों पूर्व नेवटा में ब्लू पॉटरी और डायमंड कटिंग का काम आरम्भ करते हुए यहां के आदमियों को सक्षम बनाया और युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज विभाग उसी भावना के अनुरूप यहां लोगों के लिए कार्य करेगा।

संसदीय सचिव कैलाश वर्मा ने कहा कि बिरला समूह ने गांववासियों की दिल खोलकर सेवा की है, यहां निर्माण कार्य कराए और एक मूवमेंट को आगे बढ़ाया। उन्होंने बिरला परिवार और समूह का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार जताया। कार्यक्रम में सीके बिरला समूह के योगेश गोयनका ने भी विचार व्यक्त किए। सरपंच कल्पना झालानी ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासियों सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1970 में ग्राम पंचायत नेवटा को बी. एम. बिरला ने गोद लिया था, इसके बाद वहां पर “बिरला रूरल डवलपमेंट एसोसिएशन“ के द्वारा 100 आवासीय भवन बनाए गए जो बाद में इस गांव के निवासियों को निःशुल्क दे दिए गए। साथ ही एसोसिएशन द्वारा ग्रामीणों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने एवं कौशल विकास के लिए वहां ब्लू पॉटरी कारखाना कम डायमंड कटिंग ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की गई।

इसी प्रकार सोसाईटी द्वारा वहां बच्चों के लिए स्कूल व पार्क, गांव वालों की सुविधा के लिए बैंक भवन तथा ओवर हैड वाटर टैंक आदि का निर्माण नेवटा में कराया गया था। नेवटा में स्थित ब्लू पॉटरी कारखाना कम डायमंड कटिंग ट्रेनिंग सेंटर भवन, एक विद्यालय भवन, दो आवासीय भवन, एक बैंक भवन, एक बच्चों का पार्क तथा एक ओवरहैड वाटर स्टोरेज टैंक का हस्तांतरण “बिरला रूरल डवलपमेंट एसोसिएशन“ द्वारा पंचायतीराज विभाग को बुधवार को इस कार्यक्रम में किया गया। वर्तमान में बैंक भवन के अलावा अन्य सभी बिल्डिंग्स खाली और जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है। हस्तांतरण के बाद इनका उपयोग जनहित के कार्यों सहित युवाओं के कौशल विकास एवं बेरोजगार के लिए रोजगार के अवसरों के सृजन के उद्देश्य से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर