दिव्य महारासलीला कार्यक्रम में रामायण पाठ के साथ भंडारे का आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 अगस्त 2017, 4:23 PM (IST)

होशियारपुर। गांव पट्टी के प्राचीन ठाकुर दुआरा में मौजूदा गद्दी नशीन 108 महंत पवन कुमार दास जी की ओर से समूह नगर निवासी, ग्राम पंचायत और क्षेत्रीय संगतों के सहयोग से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन उप लक्ष्य में भगवान का दिव्य महारास लीला कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही प्रेम व श्रदा से गया। कार्यक्रम में रोजाना शाम 7.30 बजे से 10.30 बजे तक श्रीगिरीराज आदर्श राम कृष्ण लीला संस्थान ब्रजधाम वृन्दावन की ओर से रासलीला का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस समागम रोजाना भारी संख्या में शामिल होकर भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान संगतों के लिए भंडारा निरंतर वितरण किया जाता था।
कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर श्रीरामायण के पाठ आरम्भ किए गए और उसके बाद भोग व भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. राज कुमार चबेवाल, बलवंत, अमन कुमार के साथ संतोष कुमार, सरपंच लखवीर सिंह, कुलविंदर कौर खावडा, राणी, शिंदो, अमरीश कुमार, गुरमीत सिंह, अमरजीत सिंह, गगू, मोनू, चरनजीत सिंह चन्नी, करन, हरमन, अकाश, जिंदू, गामा, निम्मो, रजनी, जोती, आंचल, निशा आदि उपस्थिति रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे