करोड़ों की ठगी का आरोपी सात दिन के पुलिस रिमांड पर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 अगस्त 2017, 4:04 PM (IST)

जोधपुर। शास्त्री नगर पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी को सात दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी सोमवार को कोर्ट में सरेंडर करने आया था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

शास्त्री नगर पुलिस थाना के अनुसार मसूरिया कुम्हारों की बगीची के सामने रहने वाला तरुण उपाध्याय पाल रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करता है। उसने वर्ष 2012 से 2014 तक किसी को ग्रामीण एसपी बनकर कांस्टेबल बनाने तो किसी को प्रशासनिक अधिकारी, लीगल एडवाइजर तो किसी को टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट बनकर करोड़ों रुपए ठग लिए। आरोपी भोले-भाले लोगों को महंगी होटलों में बुलाता और लग्जरी कारों में घूमता था। इससे लोग उसके झांसे में जाते थे। करीब ढाई साल पूर्व आरोपी की शिकायत होने पर वह फरार हो गया। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी सोमवार को कोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश में था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे