नटवेस्ट T20 ब्लास्ट : शाहिद आफरीदी ने उड़ाया तूफानी सैकड़ा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 अगस्त 2017, 12:07 PM (IST)

लंदन। पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने एक बार फिर आतिशी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। 37 वर्षीय आफरीदी ने इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट नटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में 42 गेंदों पर ही सैकड़ा जड़ दिया। डर्बीशायर के खिलाफ इस टी20 मुकाबले में हैम्पशायर की ओर से खेल रहे आफरीदी (101) की 43 गेंदों की पारी में 10 चौके और सात छक्के शुमार रहे।

आफरीदी ने कप्तान जेम्स विंस के साथ दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 103 रन की साझेदारी की। विंस ने 36 गेंदों पर तीन चौकों व इतने ही छक्कों की बदौलत 55 रन ठोके। हैम्पशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 249 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के स्टार लेग स्पिनर इमरान ताहिर को एक भी विकेट नहीं मिला।

जवाब में डर्बीशायर 19.5 ओवर में 148 रन पर ही ढेर हो गई और हैम्पशायर ने मैच 101 रन के विशाल अंतर से जीत लिया। बीडी कॉटन ने सर्वाधिक 30 और ताहिर व ह्यूज ने 23-23 रन का योगदान दिया। डॉसन, काइल अबॉट ने 3-3 और क्रेन ने दो विकेट लिए। आफरीदी को तीन ओवर में एक भी विकेट नहीं मिला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आफरीदी वर्ष 2003 में डर्बीशायर के लिए खेले थे। आफरीदी का इस वर्ष टी20 ब्लास्ट में सर्वाधिक स्कोर मात्र 18 रन था, लेकिन पारी की शुरुआत के लिए भेजे जाने का उन्होंने लाभ उठाकर शतक जमाया। उनके 50 रन 20 गेंदों में ही पूरे हो गए। उन्हें 65 रन पर जीनवनदान मिला था। आफरीदी ने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 98 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम काफी समय तक वनडे के सबसे शतक का रिकॉर्ड भी रहा था।

ये भी पढ़ें - शतक लगा दूसरे स्थान पर आ सकते हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10