पटना: आरजेडी की रैली से पहले तेजस्वी बने बाहुबली, लगे पोस्टर..

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 अगस्त 2017, 11:23 AM (IST)

पटना। बिहार में बीजेपी के खिलाफ होने वाली आरजेडी की रैली से पहले पटना में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं। इन पोस्टरों में तेजस्वी यादव को बाहुबली अवतार में दिखाया गया है। ज्ञातव्य है कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव के नेतृत्व में विपक्ष की 27 अगस्त को बीजेपी हटाओ देश बचाओ रैली होने वाली है। वहीं बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद से ही तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। 27 अगस्त को होने वाली रैली में गैर-एनडीए दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

आरजेडी की इस रैली को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूती मिलने के तौर पर देखा रहा है लेकिन इस विपक्षी एकता को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। पहले तो नीतीश ने आरजेडी के साथ गठबंधन तोडकर एनडीए के साथ हो गए। इसके बाद दूसरा झटका मायावती ने दिया। मायावती ने लालू की इस रैली में शामिल होने से इंकार कर दिया। विपक्षी फ्रंट की एकता के लिए ये बडे झटके साबित हो सकते हैं।

शरद यादव भी हो सकते हैं शामिल:


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महागठबंधन टूटने के बाद से नीतीश से नाराज चल रहे जेडीयू के पूर्व प्रमुख शरद यादव भी आरजेडी की इस रैली में शामिल हो सकते हैं। ज्ञातवय है कि शरद यादव ने फिलहाल बागी तेवर अपना रखे हैं। हाल ही में हई जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शरद शामिल नहीं हुए थे। साथ ही शरद यादव लगातार नीतीश के खिलाफ हमला बोल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शरद यादव आरजेडी की इस रैली में शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें - जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..