UP: 7 दिन में ही दूसरा बडा रेल हादसा, कैफियत ट्रेन के 10 डिब्बे पलटे, 74 घायल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 अगस्त 2017, 08:24 AM (IST)

आजमगढ। उत्तर प्रदेश में एक और बडा रेल हादसा हो गया है। ज्ञातव्य है कि यूपी में एक हफ्ते में ही यह दूसरा बडा रेल हादसा है। आजमगढ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन औरेया के पास एक डंपर से टकरा गई। इससे कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में करीब 74 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना बीती रात दो बजकर 40 मिनट के करीब औरैया जिले के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। हादसे के बाद रेलवे के बडे अधिकारी मौके पर पहुुंच गए। राहत और बचाव कार्य जारी है।

रेलवे के डीजी अनिल सक्सेना ने कहा कि घटना स्थल पर जिला प्रशासन के आलाअधिकारी पहुंच गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और कानपुर-इटावा के रेलवे स्टाफ को भी घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

डंपर से टकराई कैफियत एक्सप्रेस:

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रेन हादसा एक डंपर से टकराने के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि रेलवे के काम में लगा हुआ बालू से भरा एक डंपर ट्रैक पर पलट गया था। डंपर के ड्राइवर ने रेलवे अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं दी और वहां से भाग गया। इसके बाद कैफियत एक्सप्रेस इस डंपर से टकरा गई और उसके इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतर गए।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किया ट्वीट:
हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करते हुए बताया कि वह खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं। राहत व बचाव कार्यों पर भी सुरेश प्रभु ने नजर बनाई हुई है। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को फौरन मौके पर पहुंचने को कहा है।

रेलवे ने जारी किए हेल्प लाइन नबंर:

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हादसे के बाद रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं जो इस प्रकार हैं।
इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149, 2408128, 2407353
कानपुर- 0512-1072, 2323015, 2323016, 2323018
मिर्जापुर- 05442-1072, 220095, 220096, 220097
चुनार- 05443-1072, 222487, 222137, 290049

एक हफ्ते में दूसरा रेल हादसा:

ये भी पढ़ें - क्राइम पेट्रोल देख कर बनाया प्लान फिर ढाई साल के मासूम को चाची ने ही मार डाला

ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश में यह एक हफ्ते में दूसरा बडा रेल हादसा है। इससे पहले बीते शनिवार को यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस रेल हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी और 97 से ज्यादा लोग घायल घायल हो गए थे। इस ट्रेन हादसे में रेलवे की बडी लापरवाही सामने आई थी। जब उत्कल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे थे तो वहां ट्रैक पर काम चल रहा था और ट्रेन के ड्राइवर को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई थी।

ये भी पढ़ें - यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज