ट्रिपल तलाक पर आए फैसले को मुस्लिम समुदाय ने भी सराहा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 अगस्त 2017, 6:47 PM (IST)

चंबा। सुप्रीम कोर्ट ने आज ट्रिपल तलाक के मामले में जो फैसला सुनाया है, उसका हिमाचल की आम जनता ने तहेदिल से स्वागत किया है। यहां तक की फैसले को मुस्लिम समुदाय के संगठनों ने सराहा है। यहां की मुस्लिम महिलाओं की अब चाह है कि इस पर जल्दी से जल्दी कोई कानून बनाया जाए। उनका यह भी कहना है कि अब तीन तलाक खत्म होने से महिलाओं को राहत तो मिलेगी ही, उनका भविष्य भी सुरक्षित हो सकेगा। डिस्ट्रिक्ट अंजुमन इस्लामिया जिला चंबा के अध्यक्ष दिलदार अली शाह ने फैसले का स्वागत करते हुए बताया है कि देश का कानून सर्वोच्च है। सुप्रीम कोर्ट का ट्रिपल तलाक पर फैसला सही है। इस्लाम तोड़ना नहीं, जोड़ना सिखाता है। उधर, मुस्लिम समुदाय के संगठनों का कहना है कि तीन तलाक को इस्लामिक कानून में भी अच्छा नहीं बताया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे