जानिए तीन तलाक पर SC के फैसले पर क्या बोले PM मोदी और शाह

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 अगस्त 2017, 4:38 PM (IST)

नई दिल्ली। देश के इतिहास में सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। ज्ञातव्य है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज तीन तलाक पर फैसला सुनाते हुए इसे असंवैधानिक बताया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ ही देश में तीन तलाक की प्रथा खत्म हो गई है। साथ ही कोर्ट ने केन्द्र सरकार से इस मामले में 6 माह के भीतर कानून बनाने के लिए भी कहा है। सभी राजनीतिक दलों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है, चाहे वह सत्ता पक्ष हो या विपक्ष।

तीन तलाक पर दिया गया फैसला ऐतिहासिक: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा तीन तलाक पर दिया गया फैसला ऐतिहासिक है। आगे उन्होंने लिखा कि इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं से बराबरी का हक मिलेगा, महिला सशक्तिकरण की ओर यह एक बडा कदम है।

शाह ने बताया नए युग की शुरूआत:


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इसे एक नये युग की शुरूआत बताया है। अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय मुस्लिम महिलाओं के लिए स्वाभिमान पूर्ण एंव समानता के एक नए युग की शुरुआत है।

साथ ही उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की जीत है। शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब करोडों मुस्लिम महिलाएं समानता और आत्मसम्मान से जी सकेंगी। ज्ञातव्य है कि कई मुस्लिम देशों में तीन तलाक पर पहले से पाबंदी है।

ये भी पढ़ें - जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी