...तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसलिए बांग्लादेशी टीम से जुड़े जोशी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 अगस्त 2017, 4:34 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। दोनों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज से पहले एकमात्र दो दिवसीय अभ्यास मैच बरसात के कारण धुल गया। पहला टेस्ट 27 अगस्त से मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।

बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को तगड़ी टक्कर देने के लिए भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को टीम का स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। पूर्व में चर्चा थी कि यह जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैक्गिल को मिलेगी, लेकिन उन्होंने निजी कारणों से इंकार कर दिया।

क्रिकेट के जानकारों का मानना है बांग्लादेश स्पिनर्स के दम पर ऑस्ट्रेलिया को मात दे सकती है। बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम में सात खिलाड़ी मेहदी हसन, मोसादेक हुसैन, मोमिनुल हक, नासिर हुसैन, शब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, तैजुल इस्लाम स्पिनर की भूमिका निभाते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को इस साल भारत दौरे पर स्पिनर्स ने खूब परेशान किया था। ऐसे में जोशी बांग्लादेश के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। वे इन सभी गेंदबाजों को कंगारुओं को स्पिन के जाल में फंसाने के टिप्स देना चाहेंगे।

47 वर्षीय जोशी को वर्ष 1996 से 2001 तक भारत के लिए खेलने का मौका मिला। जोशी ने 15 टेस्ट में 41 और 69 वनडे में 69 विकेट चटकाए। वे टेस्ट और वनडे में एक-एक अर्धशतक लगाने में भी सफल रहे। जोशी घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते थे।

ये भी पढ़ें - बाउंसर ने ली युवा पाक बल्लेबाज की जान, फिर ताजा हुई ह्यूज की यादें