अपहृत बालिका पंजाब के भटिंडा में मिली, आरोपी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 अगस्त 2017, 4:21 PM (IST)

चूरू। जिले के दुधवाखारा थानांतर्गत गांव झारिया से 27 जुलाई को अपह्रत 15 वर्षीय दलित बालिका को महिला थाना पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं अपहरण के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 6 में आरोपी युवक के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज कर नाबालिग का मंगलवार को राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया।

मामले की जांच कर रहे डीवाईएसपी हुकुम सिंह ने महिला थाने में अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया और अपहृत बालिका की तलाश में टीम गठित कर पंजाब भेजी। पंजाब के भटिंडा में पुलिस ने दबिश देकर नाबालिग को बरामद कर लिया तथा आरोपी गोविन्द को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार गांव झारिया में आरोपी ने नाबालिग बालिका के परिजनों को 26 जुलाई को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दीं। परिजनों के अचेत होने पर आरोपी ने बालिका को शादी का झांसा दिया और उसका अपहरण कर ले गया। पंजाब के भंटिंडा ले जाकर किराये के एक मकान में उसे बंधक बनाकर 26 दिनों से दुष्कर्म करता रहा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पीड़िता ने बताया कि आरोपी द्वारा उसे धमकी दी गई कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो पहले वह उसकी जान ले लेगा और फिर खुद फंदे पर झूल जाएगा। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां