अतिरिक्त मुख्य सचिव विशेष योग्यजन शिविरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कल करेंगे समीक्षा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 अगस्त 2017, 4:03 PM (IST)

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. महान्ति बुधवार को दोपहर बाद 3 बजे शासन सचिवालय में प्रदेश में पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों की समीक्षा करेंगे। विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार जिला स्तर व पंचायत समिति स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक, सीडीपीओ, सहायक बाल विकास अधिकारी एवं पर्यवेक्षक, शिक्षा विभाग के शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक एवं माध्यमिक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा सर्व शिक्षा अभियान के संयोजक आदि उपस्थित रहेंगे।

सवा दो लाख विशेष योग्यजनों का हुआ पंजीयन

पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर में दिव्यांगों के पंजीकरण में बढ़ोतरी हो रही है। ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से 21 अगस्त, 2017 तक प्रदेश भर में कुल 2 लाख 25 हजार 205 दिव्यांग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। दिव्यांगों के पंजीयन कर आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। विशेष योग्यजन निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि शिविर में 24 सितम्बर, 2017 तक दिव्यांगों के पंजीयन किये जायेंगे। इसके बाद 25 सितम्बर से शिविर का दूसरा चरण प्रारम्भ होगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि सबसे ज्यादा पंजीयन हनुमानगढ़ जिले में हुए हैं। यहां 19 हजार 856 दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। वहीं शीर्ष पांच जिलों में हनुमानगढ़ के अलावा भीलवाड़ा 15 हजार 804, झालावाड़ 13 हजार 679, अजमेर 13 हजार 738, अलवर 13 हजार 785 व कोटा भी शामिल है। राजधानी जयपुर में 3718 दिव्यांगों ने पंजीयन करवाया है जबकि दिव्यांगों के पंजीकरण के करौली, सवाई माधोपुर, टोंक व सिरोही सबसे निचले स्थान पर है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे