सजने, संवरने लगी गणपति की मूर्तियां

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 अगस्त 2017, 3:03 PM (IST)

जयपुर। गणेश महोत्सव 25 अगस्त से शुरू होगा। इसको लेकर तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई हैं। आयोजक जहां पंडाल सजाने की तैयारियों में जुट गए हैं, वहीं मूर्तिकार भगवान गणेश की मूर्तियों को सजा, संवार रहे हैं। अम्बाबाड़ी और जे एल एन मार्ग सहित कई स्थानों पर मूर्तियों का निर्माण व बिक्री शुरू हो गई है। कारीगर भगवान गणेश की मूर्तियों को रंगों द्वारा जीवंतरूप देने में जुट गए हैं। मूर्तियां बनाने में प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) व नारियल का जूट उपयोग किया जाता है। बाजार में इन मूर्तियों की कीमत पांच सौ से लेकर पांच हजार रुपये तक है।


आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां


ये भी पढ़ें - इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!