बेहूदा कमेंट पर कप्तान मिताली राज ने दिया ऐसा करारा जवाब

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 अगस्त 2017, 1:35 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने अब तक के इतिहास में दो बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। पहली बार वर्ष 2005 में और दूसरी बार पिछले महीने इंग्लैंड में आयोजित विश्व कप में। खास बात यह है कि दोनों दफा ही भारतीय टीम की कमान दाएं हाथ की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज के हाथों में थी।

मिताली के खाते में कई उपलब्धियां हैं। मिताली सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं और दो दिन पहले डाली गई फोटो पर एक यूजर द्वारा बेहूदा कमेंट आने के बाद उन्होंने उसे करारा जवाब दिया। इसके बाद कई यूजर मिताली के समर्थन में आ गए।

दरअसल, मिताली ने ट्विटर पर अपनी कुछ साथियों वेदा कृष्णमूर्ति, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नूशिन अल खादिर और ममता माबेन के साथ एक फोटो अपलोड की। यह फोटो एक कार्यक्रम के दौरान की थी। मिताली ने साथी खिलाडिय़ों को स्पेशल वुमेन बताया और कहा कि उनका रविवार शानदार रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फोटो में मिताली की ड्रेस पर कुछ पसीना दिख रहा था। ऐसे में एक ट्रोलर ने मिताली की इस बात के लिए आलोचना कर दी। इस पर मिताली ने जवाब दिया कि मैं आज जहां भी हूं, इसी वजह से हूं क्योंकि मैंने मैदान पर पसीना बहाया है। इस वजह से शर्म महसूस करने की मुझे कोई वजह नजर नहीं आती।

खास तौर पर जब मैं मैदान पर एक क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन के लिए हूं। उल्लेखनीय है कि मिताली ने विश्व कप से पहले एक पत्रकार को भी करारा जवाब दिया था। तब उनसे उनके फेवरेट पुरुष क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी पुरुषों से फेवरेट महिला क्रिकेटर के बारे में पूछा है।

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने