अब पुलिस एफआईआर की प्रति मिल सकेगी आॅनलाईन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 अगस्त 2017, 7:10 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश में अब न्याय के लिए फरियाद लगाने वाले लोगों को अब उनके द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर की प्रति आॅनलाइन मिलेगी। महानिदेशक पुलिस अजीत सिंह ने पुलिस मुख्यालय में सोमवार को इस सुविधा को शुरू किया। केन्द्र सरकार की ओर से देशभर मे परियोजना ‘‘सीसीटीएनएस’’ का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जनता को समय पर फायदा मिल सके इसके लिए योजना के तहत सभी पुलिस स्टेशनों के रिकार्डस को आॅनलाइन कर और पारदर्शी बनाया जायेगा। लिहाज़ा इस सुविधा को शुरू करने से लोगों को सबसे पहले रिपोर्ट मिल सकेगी।
पुलिस ने बताया कि इस सुविधा मे सैक्सुल क्राइम, पोक्सो एक्ट, राजद्रोह, आतंकवाद, को छोड़कर सभी एफ आई आर को इसमें अपलोड़ किया जायेगा। हालांकि सुविधा को शुरू करने से पहले एक लाख 5 हजार 490 एफआईआर को इसमें अपलोड़ कर दिया गया है। अगर किसी भी व्यक्ति को अपनी एफआईआर की आॅनलाइन प्रति चाहिए तो उसे "सीसीटीएनएस" पर अपना सबसे पहले यूजर आईडी बनाकर रजिस्टर करना होगा।
स्टेट क्राईम रिकाॅर्ड ब्यूरो, जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग के मुताबिक इसे सेवा के शुरू होने से अपराधिक गतिविधियों की जांच और अपराधों का पता लगाने के लिए जांच अधिकारियों को सहायता देना, पुलिस थानों की कार्यप्रणाली में सुधार कर सुचनाओं का आदान प्रदान करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे