बकरीद पर हावड़ा-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 अगस्त 2017, 6:11 PM (IST)

लखनऊ। पूर्वोत्तर रलवे ईद-उल-जूहा (बकरीद) त्योहार पर हावड़ा (कोलकाता) से गोरखपुर तक चलने वाली एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन को एक ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने सोमवार को बताया, "ईद-उल-जूहा (बकरीद) के अवसर पर यात्री की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा एक जोड़ी विशेष गाड़ी एक ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत 03131 हावड़ा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त, को हावड़ा से 23.55 बजे चलेगी और दूसरे दिन 18.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।"

संजय ने कहा कि वहीं वापसी में 03132 गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 31 अगस्त को 19.30 बजे चलेगी और दूसरे दिन अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा 12.40 बजे पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का एक तथा जीएसएलआर/जीएसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 23 कोच लगेंगे।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे