स्पेनिश लीग : बार्सिलोना-रियल ने जीत के साथ किया आगाज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 अगस्त 2017, 5:25 PM (IST)

मेड्रिड। बार्सिलोना और रियल मेड्रिड फुटबॉल क्लबों ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए स्पेनिश लीग के नए सीजन की शानदार शुरुआत की। रविवार रात कैम्प नाउ स्टेडियम में खेला गया मैच बार्सिलोना के लिए काफी भावुक कर देने वाला था, क्योंकि सभी खिलाड़ी शहर में हुए आतंकवादी हमले से प्रभावित थे, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी और कई लोग घायल हो गए।

स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए। इस बीच, बार्सिलोना क्लब ने गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। बार्सिलोना के पास इस मैच के लिए उनके अहम खिलाड़ी लुइज सुआरेज चोटिल होने के कारण मौजूद नहीं थे, वहीं नेमार फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन में शामिल हो गए हैं।

बार्सिलोना स्पेनिश लीग के पहले दौर में खेले गए मैच में बेतिस को 2-0 से मात दी। बेतिस के खिलाड़ी टोस्का ने गलती से अपने ही पाले में गोल कर बार्सिलोना का खाता खोल दिया। इसके बाद 39वें मिनट में सर्गी रोबटरे ने बार्सिलोना के लिए गोल कर 2-0 से बढ़त हासिल की। इस बढ़त को बार्सिलोना ने मैच के अंत तक बनाए रखा और जीत अपने नाम की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके अलावा, रविवार को खेले गए एक अन्य मैच में रियल ने डिपोर्टिवो ला कोरुना को 3-0 से मात दी। पहले हाफ में ही रियल ने गारेथ बेल (20वें मिनट) और कासेमीरो (27वें मिनट) की ओर से दागे गए गोल के दम पर 2-0 से बढ़त ली। रियल ने कोरुना क्लब को गोल का अवसर न देते हुए दूसरे हाफ के 62वें मिनट में तीसरा गोल किया। टीम के लिए ये गोल टोनी क्रूस ने किया। इसके दम पर रियल ने कोरुना को स्पेनिश लीग के नए सीजन के अपने पहले मैच में 3-0 से मात दी।

ये भी पढ़ें - इस बच्ची के रोने से भावुक हुए धवन-कोहली, दिया संदेश, देखें...