शिखर धवन ने जमाया धमाकेदार शतक, पर रह गए टॉप-10 से बाहर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 अगस्त 2017, 3:44 PM (IST)

नई दिल्ली। बाएं हाथ के आक्रामक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक बार फिर धमाकेदार खेल का नजारा पेश किया। धवन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में पांच मैच की सीरीज में नाबाद 132 रन की पारी खेल टीम इंडिया को 29वें ओवर में ही नौ विकेट से जीत दिला दी। धवन ने 90 गेंदों पर 20 चौके और तीन छक्के जमाए।

धवन 100 रन के आंकड़े तक तो 71 गेंदों पर ही पहुंच गए थे। हालांकि इसके बावजूद धवन वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने के मामले में टॉप-10 की लिस्ट में नहीं आ पाए। यह भारत के लिए संयुक्त रूप से 12वां सबसे तेज शतक रहा। हालांकि धवन खुद का रिकॉर्ड तोडऩे में सफल रहे।

धवन ने इससे पहले वर्ष 2013 में कानुपर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 73 गेंदों में शतक पूरा किया था। विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने 18 जनवरी 2015 को जोहानसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में ही सैकड़ा ठोक डाला था।

अब हम देखेंगे भारतीय बल्लेबाजों द्वारा वनडे में सबसे कम गेंदों में पूरे किए गए 5 शतक :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विराट कोहली

कब : 16 अक्टूबर 2013
कहां : जयपुर
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
शतक के लिए खेलीं बॉल : 52
नतीजा : भारत 39 गेंद पहले 9 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

वीरेंद्र सहवाग

कब : 11 मार्च 2009
कहां : हेमिल्टन
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
शतक के लिए खेलीं बॉल : 60
नतीजा : भारत डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 84 रन से जीता


ये भी पढ़ें - रवींद्र जडेजा के टेस्ट में 150 विकेट पूरे, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज

विराट कोहली

कब : 30 अक्टूबर 2013
कहां : नागपुर
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
शतक के लिए खेलीं बॉल : 61
नतीजा : भारत 3 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - चेतेश्वर पुजारा ने छुआ यह आंकडा, देखें टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज

मोहम्मद अजहरुद्दीन

कब : 17 दिसंबर 1988
कहां : बड़ौदा
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
शतक के लिए खेलीं बॉल : 62
नतीजा : भारत 17 गेंद पहले 2 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे सीरीज : कोहली कप्तान, खेलेंगे ये 15 भारतीय, ऐसा है प्रदर्शन

युवराज सिंह

कब : 14 नवंबर 2008
कहां : राजकोट
विरुद्ध : इंग्लैंड
शतक के लिए खेलीं बॉल : 64
नतीजा : भारत 158 रन से जीता

ये भी पढ़ें - वनडे सीरीज : कोहली कप्तान, खेलेंगे ये 15 भारतीय, ऐसा है प्रदर्शन