स्मिथ की कप्तानी में खेलेंगे ये कंगारू, जानें खूबियां और चुनौतियां

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 19 अगस्त 2017, 4:29 PM (IST)

नई दिल्ली। हर किसी को रहता है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मुकाबलों का इंतजार। सितंबर-अक्टूबर में होगी यह टक्कर। दोनों खेलेंगे वनडे व टी20 सीरीज। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की दोनों फॉर्मेट की टीम। स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में वनडे में चुनौती पेश करेगी 14 सदस्यीय टीम।

स्मिथ के अलावा डेविड वार्नर, आरोन फिंच, ट्रेविस हैड, ग्लेन मेक्सवैल, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉकनर, माक्र्स स्टोइनिस, एश्टन एगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कोल्टर-नाइल, पैट कमिंस, जोश हैजलवुड व एडम जंपा हैं टीम के सदस्य। अधिकतर खिलाडिय़ों के पास भारत में खेलने का अनुभव। टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बना है मददगार।

स्मिथ-वार्नर को रास आते हैं भारतीय गेंदबाज। फिंच, हैड, मेक्सवैल तूफानी पारियां खेलने में सक्षम। हरफनमौला फॉकनर गेंद और बल्ले दोनों के साथ माहिर। नाइल, कमिंस व हैजलवुड की तिकड़ी अपनी गति से चौंका सकती है भारतीय बल्लेबाजों को। जंपा भी लेग स्पिन से कर चुके हैं प्रभावित।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अब बात करते हैं ऑस्ट्रेलिया के सामने पेश आने वाली चुनौतियों की। रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल ही नहीं...भारतीय गेंदबाज खास तौर से फिरकी के फेर में फंस जाते हैं बड़े-बड़े दिग्गज। ऑस्ट्रेलिया को इस साल भारत में टेस्ट सीरीज में झेलनी पड़ी थी हार। ऐसे में गिरा हुआ होगा उसका मनोबल। पिछले दिनों वेतन विवाद में उलझे हुए थे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स।

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने