कुक ऐसे बनेंगे बादशाह! सचिन से पहले इनसे पार पाने की चुनौती

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 19 अगस्त 2017, 3:19 PM (IST)

नई दिल्ली। एलेस्टर कुक फिर चर्चा में। इंग्लैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज। वेस्टइंडीज के खिलाफ बर्मिंघम में डे नाइट टेस्ट में ठोक डाला दोहरा शतक। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज में थे आउट ऑफ फॉर्म। हैं रनों की झड़ी लगाने के लिए मशहूर।

लगाया करिअर का चौथा दोहरा शतक। इसी साल हुए कप्तानी के बोझ से मुक्त। 145वां टेस्ट खेल रहे हैं 32 वर्षीय कुक। 46.83 के औसत से जुटाए हैं 11568 रन। ठोके 55 अर्धशतक और 31 शतक। सबसे बड़ी पारी है 294 रन की। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावसकर का बयान। कुक अगर 6-7 साल और खेले तो बन जाएंगे टेस्ट में नं.1 बल्लेबाज। आज हैं 9वें स्थान पर।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कब्जा है टॉप पोजिशन पर। सचिन ने 1989 से 2013 तक खेला टेस्ट क्रिकेट। 200 टेस्ट में 53.78 के औसत से बटोरे 15921 रन। 68 अर्धशतक व 51 शतक लगाने में सफल। सबसे बड़ी पारी नाबाद 248 रन।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सचिन और कुक के बीच हैं सात बल्लेबाज। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (168 टेस्ट, 13378 रन) दूसरे, दक्षिण अफ्रीका के जेक्स कैलिस (166 टेस्ट, 13289 रन) तीसरे, भारत के राहुल द्रविड़ (164 टेस्ट, 132888 रन) चौथे, श्रीलंका के कुमार संगकारा (134 टेस्ट, 12400 रन) पांचवें, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (131 टेस्ट, 11953 रन) छठे, वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल (164 टेस्ट, 11867 रन) सातवें और श्रीलंका के महेला जयवर्धने (149 टेस्ट, 11814 रन) आठवें स्थान पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट पर विशेष ध्यान देता है इंग्लैंड। हर साल औसतन खेलता है 10-12 टेस्ट। कुक को नहीं रही फिटनेस की समस्या। खेलते हैं सिर्फ टेस्ट। ऐसे में कुक के पास है सचिन से आगे निकलने का मौका...

ये भी पढ़ें - कोहली ने शेयर की ये फोटो, देखें अन्य भारतीय क्रिकेटर्स की भी राखी