इस बच्ची के रोने से भावुक हुए धवन-कोहली, दिया संदेश, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 19 अगस्त 2017, 2:01 PM (IST)

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया का काफी जोर है। जहां इसके माध्यम से खुशियां फैलती हैं, वहीं जाने-अनजाने लोगों के दुख दर्द भी सामने आते हैं। अधिकतर बड़ी हस्तियां इस मंच पर हैं और वे अपने हजारों-लाखों फैंस को अपने रुख से अवगत कराते रहते हैं।

इसी कड़ी में भारतीय टीम के दो स्टार बल्लेबाजों शिखर धवन व विराट कोहली ने एक रोती हुई बच्ची का वीडियो शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। इस वीडियो को पहले धवन की पत्नी आयशा ने शेयर किया था, जिसे रिपोस्ट करते हुए धवन ने एक गंभीर संदेश दिया है।

वीडियो में एक बच्ची पढ़ रही है और शायद उसकी मां उसे गिनती सिखा रही है। बच्ची बार-बार प्यार से पढ़ाने के लिए कह रही है, लेकिन फिर भी सामने वाले का गुस्सा कम नहीं हो रहा है और जब वह गलती करती है तो उसे करारा चांटा पड़ता है। धवन ने लिखा कि मैंने अब तक इतना बुरा वीडियो नहीं देखा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मां-पिता होने के नाते हमें संतान को मजबूत बनाना चाहिए, लेकिन यह महिला तो इस बच्ची पर भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक अत्याचार ढा रही है, वो भी बस 5 तक की गिनती के लिए। बच्चों को हमेशा प्यार से पढ़ाना चाहिए न कि डरा धमकाकर। इसके बाद कोहली ने भी इस वीडियो को शेयर किया।

उन्होंने लिखा, इस वीडियो में बच्ची के दर्द का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया। पढ़ाने का इगो इतना है कि इसके आगे दया ही नहीं दिखती लोगों को। ये बहुत ही चौंकाने वाली बात है। बच्चों को धमकाकर आप उन्हें कुछ भी नहीं सिखा सकते। यह बहुत दुखदायक है।

ये भी पढ़ें - बाउंसर ने ली युवा पाक बल्लेबाज की जान, फिर ताजा हुई ह्यूज की यादें