खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाकर निकाली एनएसयूआई छात्र नेता ने रैली, पुलिस ने खदेड़ा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 18 अगस्त 2017, 7:19 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही छात्र संगठनों की ओर से शक्ति प्रदर्शनों का दौर भी शुरू हो गया है। छात्रसंघ चुनावों को देखते हुए कानून व्यवस्था की पालना के लिए पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया है। बावजूद इसके छात्रनेता खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे है।

शुक्रवार को एक बार फिर ऐसा देखने को मिला जब पुलिस और छात्रों में झड़प हो गई। दरअसल, एनयूएसआई छात्रनेता राहुल भाकर अपने समर्थकों के साथ राजस्थान काॅलेज गांधी सर्किल से रैली निकाल रहा था। इस दौरान भाकर के साथ बड़ी संख्या में छात्र समर्थक मौजूद थे। पुलिस की ओर से बार-बार चेतावनी देने के बावजूद वो नही माना और रवाना हो गया।

इस पर पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया और खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस और छात्रोें में हल्की झड़प हो गई। इसके बाद बाद गांधी नगर थाना पुलिस ने नियमों का हवाला देते हुए राहुल भाकर समेत आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में ले लिया। आपको बता दें कि पुलिस, प्रशासन की ओर से संवाद होने के बावजूद छात्र नेता लिंग दोह कमिटी की सफारिशों को दरकिनार करते हुए अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे