कोटा के बाद अब सवाई माधोपुर के लिए हवाई सेवा की तैयारी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 18 अगस्त 2017, 7:15 PM (IST)

जयपुर। कोटा के बाद अब सवाईमाधोपुर के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी। इसकी तैयारियों के लिए नागरिक उड्ड़यन विभाग के प्रमुख शासन सचिव पवन कुमार गोयल ने शुक्रवार को सवाई माधोपुर जिले के चकचैनपुरा स्थित हवाई पट्टी का जायजा लिया। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 3 करोड़ 11 लाख रुपए की जो स्वीकृति हवाई पट्टी के विकास के लिए जारी की गई है उससे यथाशीघ्र आवश्यक कार्य करवाये जाये ताकि यहां नियमित हवाई सेवा शुरू की जा सके।
सरकारी विमान से हवाई पट्टी पहुंचे गोयल ने जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा, पुलिस अधीक्षक मामनसिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ हवाई पट्टी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कलेक्टर कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीडिया से बात करते हुए श्री गोयल ने कहा कि संभवतः इसी पर्यटन सीजन में यहा हवाई सेवा शुरू कर दी जायेगी। इस दौरान सीईओं जिला परिषद आशीष गुप्ता, एसडीएम लक्ष्मीकान्त कटारा, नागरिक उड्ड़यन विभाग के डायरेक्टर केसरी सिंह, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी ए.के. जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे