भारत में बिकना शुरू हो गया लेनोवो K8 नोट स्मार्टफोन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 18 अगस्त 2017, 4:48 PM (IST)

लेनोवो ने अपने नोट लाइनअप का ‘किलर नोट’ स्मार्टफोन K8 नोट भारत में उतार दिया है। 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे इस फोन की फ्लैश सेल ऐमजॉन पर शुरू हो चुकी है। गौरतलब है, कि इस फोन को सिर्फ ऐमजॉन से ही खरीदा जा सकता है। लेनोवो K8 नोट की हाइलाइट्स में से एक है उसका 10 कोर मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर। इसके साथ कम्पनी ने 4GB रैम दी है जो इस फोन को और दमदार बनाता है। लेनोवो ने इस फोन को 64GB स्टोरेज के साथ उतारा है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। इस फोन में एक डेडिकेटेड म्यूजिक की दी गई है जिससे गाने प्ले/पॉज, रिवर्स-फॉरवर्ड कर सकते हैं और अगर म्यूजिक का खास शौक नहीं है, तो उस की को किसी और फंक्शन के लिए भी असाइन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लेनोवो K8 नोट में बैक पर 13MP और 5MP का ड्यूल बैक कैमरा सेटअप है। साथ ही फ्रंट में प्रो मोड वाला 13MP प्राइमरी कैमरा भी है। लेनोवो K8 नोट में फिंगरप्रिंट सेंसर है। पिछले फोन K6 नोट की 4000mAh बैटरी के साथ इसमें 15W का टर्बो चार्जर भी दिया जा रहा है। इस फोन में ऐंड्रॉयड 7.1.1 नूगा है और फुल HD डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शनभी दिया गया है। यह फोन 3GB रैम-32GB मेमरी और 4GB रैम- 64GB मेमरी वेरियंट्स में उतारा गया है। 3GB रैम और 32 GB वेरियंट वाला हैंडसेट 12,999 रु और 4GB रैम और 64GB मेमरी वाला वेरियंट 13,999 रु में मिलेगा। इस फोन के दो कलर्स फाइन गोल्ड और वेनम ब्लैक उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें - अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर