डेरा प्रमुख पर फैसले को लेकर हरियाणा सतर्क, पुलिस की छुट्टियां रद्द, नौ जिले संवेदनशील घोषित

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 18 अगस्त 2017, 11:59 AM (IST)

चंडीगढ़। सीबीआई कोर्ट की ओर से डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर लगे आरोपों में फैसला सुरक्षित रखने के बाद हरियाणा सरकार की मुसीबत बढ़ गई है। हरियाणा सरकार अब सतर्क हो गई है। उधर, पंजाब द्वारा पैरा मिलिट्री फोर्स की 250 कंपनियां मांगने के बाद हरियाणा ने भी केंद्र से 150 कंपनियां पैरा मिलिट्री फोर्स की मांगी हैैं। इस कारण राज्य के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं और नौ जिले संवेदनशील घोषित कर दिए गए हैैं।

पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने गृह सचिव के साथ हुई बैठक के बाद सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और उन्हें किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने के निर्देश दिए। हरियाणा सरकार ने सीबीआइ कोर्ट द्वारा फैसला सुरक्षित रखते ही न केवल सिरसा में नए डीसी तैनात किए, बल्कि कई दिनों से खाली चल रहे एसपी के पद पर भी अश्विन शेणवी को जिम्मेदारी सौंप दी है। आईजी कानून-व्यवस्था एएस चावला ने पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर पंचकूला में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने तथा सीबीआई अदालत की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र से 150 अर्द्ध सैनिक बलों की कंपनियां मांगी हैं। सुरक्षा इंतजाम को देखते हुए पुलिस कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पंचकूला, सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, हिसार, फतेहाबाद और जींद संवेदनशील जिले हैं। यहां सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे