हर्बल ट्रीटमेंट: त्वचा के दाग-धब्बों को...बाय-बाय

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 अगस्त 2017, 3:02 PM (IST)

आप अपनी खूबसूरत को संवारने के लिए आप कई चीजों पर ध्यान देती है, जिनमें सबसे एहम है बेदाग दमकती त्वचा, चेहरे की त्वचा पर कोई दाग धब्बा अभी दस दिन पहले ही तो उसकी चेहरे की स्किन पर इतने कीलें दाग धब्बे नजर आ रहे थे और पिंपल्स से चेहरा बहुत खराब हो चुका था, चेहरे की ऐसी रंगत देखकर सभी की निगाहें उसी पर ठहर गई।
तो आइए जानते है किस तरह इन हर्बल प्रॉडक्टस के इस्तेमाल द्वारा हम अपनी त्वचा और बालों में निखार ला सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दही को आप किसी फेस पैक या फल के साथ मिला कर लगा सकती हैं या फिर ऐसे ही दही को त्वचा पर लगाकर त्वचा को गुनगुने पानी से धोने से आपकी त्वचा नर्म व मुलायम होती है।

ये भी पढ़ें - ये 5 बातें बाप बेटे को नहीं बनने देती दोस्त

चंदन, गुलाबजल, पोदीने का रस मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें ये चेहरे के दाग धब्बों व झुर्रियों को मिटाने का कारगर उपाय हैं।

ये भी पढ़ें - दिन में खाना खाने के बाद न करें ये काम

2 चम्मच सोयाबीन का आटा एक बडा चम्मच दही व शहद मिलाकर पैक तैयार कर लें, इसे चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर रखें। इसे लगाने से जहां त्वचा को विटामिन बी मिलता है वहीं चेहरे की ढीली त्वचा में कसाव आता है।

ये भी पढ़ें - नींद में आते हैं खर्राटे तो हो जाएं सावधान क्योंकि...

बेसन कच्चा दूध, कुछ बूंदे नींबू केरस और चुटकी भर हल्दी से लैप तैयार करें इसे शरीर की त्वचा पर लगाएं एक सप्ताह तक नियमित रूप से करें और कुछ देर लगाने के बाद स्नान करें ये त्वचा की रंगत को निखरता है।

ये भी पढ़ें - करोगे ये काम तो मौत भागेगी दूर. . .