Forbes List: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री बनी एमा स्टोन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 अगस्त 2017, 12:28 PM (IST)

छह ऑस्कर अवॉड्र्स जीतने वाली फिल्म ला ला लैंड की लीड एक्ट्रेस एमा स्टोन को फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस घोषित किया है। 28 साल की इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने पिछले एक साल में 2.6 करोड़ डॉलर (166.4 करोड़ रुपए) कमाए हैं।इस कारण एमा स्टोन दुनिया की सबसे ज्यादा कमाऊ एक्ट्रेस बन गई है। दरअसल पिछले दिनों फोर्ब्स की सालाना लिस्ट में एमा को पहला स्थान मिला है। हालांकि इससे पहले एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस का कब्जा था जो कि अब दूसरे नंबर पर है। एमा की फिल्म ला ला लैंड ने दुनियाभर में 445 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है। इस फिल्म के लिए एमा ने कई ऑडिशन दिए थे। ला ला लैंड को ऑस्कर अवॉर्ड में 14 नॉमिनेशन मिले थे। छह ऑस्कर अवॉड्र्स जीते। एमा हॉलीवुड में मेल और फीमेल एक्ट्रेस को एक जैसी फीस देने के लिए आवाज उठा रही हैं।
एमा की कमाई का आंकड़ा देखे तो उन्होंने पिछले साल 166 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म ला ला लैंड को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म की कुल कमाई 28 अरब 48 करोड़ रही थी। आपको बता दें कि 28 साल की एक्ट्रेस एमा को इस साल ऑस्कर का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड भी मिल चुका है।


इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेनिफर एनिस्टन हैं। उन्होंने पिछले एक साल में 2.55 करोड़ डॉलर कमाए हैं। वे अमेरिकन सिटकॉम फ्रेंड्स से लगातार रॉयल्टी पा रही हैं। ड्रामा फिल्म द यलो बर्ड में भी नजर आईं। इसके अलावा वे अमीरात एयरलाइन्स की ब्रैंड एम्बेसडर भी हैं। इस लिस्ट में जेनिफर लॉरेंस तीसरे नंबर पर आ गई हैं, जबकि पिछले दो सालों से वे टॉप पर बनी हुई थी। लॉरेंस ने पिछले एक साल में 2.4 करोड़ डॉलर कमाए हैं। ये उस रकम से ठीक आधा है, जो उन्होंने 2016 में कमाई थी। 2016 में उन्होंने 4.6 करोड़ डॉलर कमाए थे।

ये भी पढ़ें - एलेन, केरी, वियोला को पछाड प्रियंका ने जीता यह अवॉर्ड