जेडीयू के 21 बागी नेताओं की छुट्टी, त्यागी बोले-शरद ने खुद छोड़ी पार्टी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 अगस्त 2017, 9:05 PM (IST)

पटना। जदयू ने नाराज चल रहे शरद यादव का साथ देने वाले पार्टी के 21 नेताओं को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सोमवार को 21 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। इन नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पार्टी से निकाले गए नेताओं में पूर्व मंत्री रमई राम और पूर्व सांसद अर्जुन राय जैसे बड़े नाम भी शामिल है।

जेडीयू के प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने सोमवार को कहा कि शरद यादव ने स्वेच्छा से पार्टी को त्याग दिया है। उन्होंने कहा कि जेडीयू में कोई विभाजन नहीं है और ज्यादातर सांसद व विधायक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं। शरद यादव पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं। उनकी ओर से जैसे संकेत मिल रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि उन्होंने पार्टी को त्याग दिया है। हालांकि, जदयू से उनके निकाले जाने पर कोई बात नहीं हुई।

त्यागी ने कहा कि सिर्फ बागी सांसद अली अनवर अंसारी वरिष्ठ नेता शरद यादव के साथ हैं। अंसारी को विपक्षी पार्टियों की बैठक में भाग लेने पर जेडीयू संसदीय दल से निलंबित किया गया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, चूंकि ज्यादातर सांसद और विधायक नीतीश कुमार के साथ हैं, इसलिए विभाजन का सवाल ही नहीं पैदा होता है। अंसारी व शरद यादव ने पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार द्वारा कांग्रेस व राजद के साथ गठबंधन तोडक़र भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने पर ऐतराज जताया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

त्यागी ने कहा कि पार्टी की सिर्फ पांच राज्य समितियों को निर्वाचन आयोग से मान्यता हासिल है और सभी पांचों राज्य इकाइयां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं। इन पांच राज्य समितियों में बिहार, झारखंड, केरल, जम्मू एवं कश्मीर व दादर एवं नागर हवेली शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी