श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रखें यातायात व्यवस्था का ध्यान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अगस्त 2017, 11:15 PM (IST)

जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात लवली कटियार ने बताया कि 15 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर गोविंद देवजी मंदिर में दर्शनार्थियों का भारी संख्या में आवागमन रहेगा। आम जनता की सुविधा के लिए एवं शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए 15 अगस्त को विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी। यह व्यवस्था रात्रि 3 बजे से अग्रिम आदेश तक लागू होगी।

यह रहेगी व्यवस्था

1. दिल्ली से जयपुर आने व जाने वाली बसें ट्रांसपोर्ट नगर चैराहा, गोविंद मार्ग, नारायण सिंह तिराहा, रामबाग सर्किल, 22 गोदाम, चौमूं हाउस सर्किल, गवर्नमेंट होस्टल होकर आ व जा सकेंगी ।
2. चांदपोल गेट, न्यूगेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ एवं जोरावर सिंह गेट से अंदर की तरफ आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
3. गोविंद देवजी मंदिर आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन चौगान स्टेडियम, जलेबी चौक, सब्जी मंडी जनता मार्केट में पार्क कर सकेंगे। ग्लोब ट्रांसपोर्ट कंपनी के बाईं व दाईं तरफ किसी भी प्रकार के वाहन पार्क नहीं हो सकेंगे।
4. जलेबी चौक में बांदरवाल गेट से वाहनों का प्रवेश एवं नगर परिषद की मोरी / आतिश मार्केट होकर निकास रहेगा।
5. सार्दुल सिंह की नाल आतिश मार्केट होकर सिटी पैलेस के सामने से जलेबी चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा एवं इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनो की पार्किग निषेध रहेगी।
6. हनुमान जी का मंदिर व कंवर नगर की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन झूलेलाल मंदिर के पास खाली जमीन पर पार्क कर सकेंगे एवं ब्रह्मपुरी की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन पौण्ड्रिक उद्यान के सामने पार्क करेंगे।
7. मंदिर सेवादारों के पासधारी वाहन चेलों के रास्ते से प्रवेश कर ग्लोब ट्रांसपोर्ट कंपनी से आगे निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे।
8. गणगौरी बाजार चौगान चौराहा होकर मंदिर जाने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन चौगान स्टेडियम में पार्क करेंगे।
9. बांदरवाल गेट से प्रवेश करने वाले दर्शनार्थी अपने चौपहिया वाहन पुराना कार्यालय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सामने, कृषि विभाग के सामने तथा पुराना कार्यालय ए.सी.बी. के सामने वीआईपी पार्किंग रहेगी तथा दुपहिया वाहन गेट के अंदर प्रवेश कर पुराना कार्यालय महानिरीक्षक रेन्ज द्वितीय के सामने व रोजगार कार्यालय के सामने पार्क करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे