हर साल अलग-अलग शहरों में होगी बैडमिंटन प्रीमियर लीग

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अगस्त 2017, 7:07 PM (IST)

जयपुर । 11 से 13 अगस्त तक जयपुर के स्पोटर्स बेस लाइन में चलने वाली जयपुर बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आज समापन हुआ। लीग के फाइनल मैच में अंडर-10 गल्र्स में नाव्या अरोड़ा और बाॅयज में गुरूतेज ने विजेता हुए। वहीं अंडर-15 में सना और बाॅयज में हरर्षित सेठ विजेता हुआ। अंडर-20 में हर्षित और गर्वित और गल्र्स में जयस्मीन ने खिताब जीता। वहीं अंडर-30 से 40 में किशन, राजीव, पुष्पेन्द्र और आलोक विजेता हुए। इस दौरान जयपुर बैडमिंटन प्रीमियर लीग के आयोजक संकल्प विधानी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजक संकल्प विधानी ने बताया कि इस लीग के जरिए यूथ में बैडमिंटन के प्रति उत्साह जागेगा। विधानी के मुताबिक पहली बैडमिंटन प्रीमियर लीग के सफलता को देखते हुए इसका हर साल अलग अलग शहरों में आयोजन किया जायेगा। आपको बता दें कि पहली बार जयपुर में आयोजित हुई प्रीमियर लीग में राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के करीब 200 से अंडर-10 से लेकर अंडर-55 के खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया। खास खबर डाॅट काॅम इस लीग में डिजिटल मीडिया पार्टनर रहा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे