पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे चीनी उप प्रधानमंत्री

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अगस्त 2017, 7:05 PM (IST)

इस्लामाबाद। चीन के उप प्रधानमंत्री वांग यांग पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रविवार को यहां पहुंचे। डॉन ने चीनी दूतावास के शनिवार के एक बयान के हवाले से कहा, वांग राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निर्देश पर विशेष अतिथि के तौर पर पाकिस्तान के 70वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए यह दौरा कर रहे हैं। उप प्रधानमंत्री 14 अगस्त को होने वाले ध्वजारोहण समारोह में भाग लेंगे और राष्ट्रपति ममनून हुसैन व प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी से मुलाकात करेंगे।

बयान के अनुसार, वांग का यह दौरा पाकिस्तान व चीन के बीच सदाबहार सामरिक साझेदारी व सहयोग को दिखाता है। वांग चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना के कई उद्घाटन समारोहों में भाग लेंगे व दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर के साक्षी रहेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे