राजसिको एमडी ने किया राजस्थली शोरूम व मॉल का दौरा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अगस्त 2017, 3:53 PM (IST)

जयपुर। अजमेरी गेट स्थित राजस्थली शोरूम और राजस्थली मॉल को नया आकर्षक, विविधीकृत और आधुनिक रूप देते हुए प्रदेश के हस्तशिल्पियों के उत्पादों को सुरुचिपूर्ण व आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा। प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई और एमडी राजसिको डॉ. सुबोध अग्रवाल ने विशेषज्ञ श्रीप्रसाद विडप्पा के साथ राजस्थली का दौरा कर नवीनीकरण व बेहतर उपयोग पर विस्तार से चर्चा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राजस्थली में हस्तशिल्पियों के उत्पादों के डिसप्ले को नया रूप देते हुए विजिवल व केटेगरिकल डिस्प्ले, मेजर क्राफ्ट पर सेल्फ स्पिकिंग राइट अप, प्रोपर टेगिंग, प्रोपर लाइटिंग, क्वालिटी मर्चेंडाइज, क्रेडिट टू क्राफ्टमेन आदि का सुरुचिपूर्ण तरीके से प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।


यह भी पढ़े : यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं


उन्होंने बताया कि प्रदर्शन व बिक्री के लिए हस्तशिल्प उत्पादों के चयन, गुणवत्ता, मूल्य आदि के साथ ही हस्तशिल्प को भी पहचान दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़े : माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....


 उन्होंने बताया कि राजस्थली को राजस्थानी हस्तशिल्पियों के उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री को शोकेस के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि देशी विदेशी पर्यटक राजस्थानी हस्तशिल्प से रूबरू होने के साथ ही उचित मूल्य पर खरीदारी कर सकें।

यह भी पढ़े : क्राइम पेट्रोल देख कर बनाया प्लान फिर ढाई साल के मासूम को चाची ने ही मार डाला


उन्होंने राजसिको के अधिकारियों को दिए गए सुझावों के अनुसार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!