झज्जर पहुंचे डीजीपी बीएस संधू,कहा- शिकायत पर तुंरत होगी कार्रवाई

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अगस्त 2017, 3:49 PM (IST)

झज्जर। चंडीगढ हाईप्रोफाईल छेड़छाड़ मामले के बाद हरियाणा पुलिस भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखाई दे रही है। हरियाणा पुलिस की पहली प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा है। ये कहना है हरियाणा डीजीपी बीएस संधू का। डीजीपी रविवार को झज्जर में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे थे। इस मौके पर जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए तो वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस की पहली प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा की जा रही है।


अगर किसी भी थाने में महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाती है तो उस पर तुंरत कार्यवाही की जा रही है। डीजीपी ने कहा कि इसके लिए हरियाणा पुलिस एक बडा प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है। हरियाणा पुलिस द्वारा पंचकुला में 21 करोड़ की लागत से दो एकड़ जमीन खरीदी गई है। जिसमें डायल 100 कंट्रोल रूम खोला जाएगा। जो जीपीएस सिस्टम से जुडा होगा। अगर पूरे हरियाणा में कही से भी 100 नम्बर डायल किया जाता है तो ओटोमेटिक उसकी शिकायत मुख्य कंट्रोल रूम पंचकुला पहुंच जाएगी। जिसके आधार पर तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी।

वहीं डीजीपी ने बढ़ते क्राइम पर बोलते हुए कहा कि पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। अपराध पर काबू पाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। वहीं डीजीपी ने कहा कि विभाग में जल्द ही 700 नई गाडियां शामिल की जाएगी। ताकि अधिकारियों को तत्परता से काम करनें में सुविधा मिल सकें। इसके अलावा डीजीपी ने रोहतक व करनाल में मित्र कक्ष खोलने की बात कही। डीजीपी के मुताबिक मित्र कक्ष खुलने के बाद लोगों को किसी भी तरह की तरह की वैरिफीकेशन के लिए थाने के अंदर नही जाना पड़ेगा। पूरा सिस्टम आनलाइन तरीके से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे