मौतों पर सियासत नहीं, संवेदना की है जरूरत: सीएम योगी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अगस्त 2017, 2:34 PM (IST)

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा के साथ रविवार को बीआरडी अस्पताल का दौरा किया है। सीएम ने मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम ने भी हरसंभव मदद का हमें भरोसा दिया है। सीएम ने कहा कि पूरे मामले की जांच बेहद आवश्यक है।बता दें कि 64 बच्चों की मौत अस्पताल की लापरवाही से हो चुकी है।


सीएम ने कहा कि इंसेफेलाइटिस की बीमारी एक चुनौती हमेशा से रही है। मैं सीएम बनने के बाद चौथी बार बीआरडी अस्पताल आया हूं। हमने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा और अधिकारियों के साथ इंसेफेलाइटिस वार्ड का दौरा किया है और पीएम मोदी ने भी कुशल डॉक्टरों की एक टीम भी भेजी है। जो इंसेफेलाइटिस के इलाज के लिए कारगर कदम उठाने की रणनीति पर विचार कर रहे हैं।


सीएम ने बताया कि मैंने इंसेफेलाइटिस की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी है। मैं 1996 से 1997 से इस लड़ाई को लड़ रहा हूं। अगर किसी की लापरवाही से अगर कहीं भी कोई जनहानि होगी उस पर सख्त कार्रवाई होगी। सीएम ने यूपी के सभी जिला अस्पतालों के वार्डों में पत्रकारों को कैमरे के साथ जाकर सच्चाई देखने और उसे जनता के सामने लाने की अपील की है।


वहीं सीएम ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी जो बनी है उसके रिपोर्ट के आधार पर हम दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।सीएम ने अपील की इस मामले में कोई राजनीति किसी भी पार्टी की ओर से नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे