गुजरात : स्वाइन फ्लू से इस साल अबतक 138 की मौत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अगस्त 2017, 2:03 PM (IST)

गांधीनगर। गुजरात में स्वाइन फ्लू से इस साल में अब तक 138 लोगों की जान जा चुकी है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी कल ही स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक समीक्षा बैठक कर चुके हैं। इसी बीच गुजरात के स्वास्थ्य राज्य मंत्री शंकर चौधरी ने बताया कि गुजरात में इस साल जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू के कारण कुल 138 लोगों की मौत हो चुकी है और उनमें से तो 31 लोगों की मौत पहले ही सप्ताह में हो गयी थी।

शंकर चौधरी ने साथ ही साथ यह भी बताया कि 11 अगस्त तक स्वाइन फ्लू की जांच में जो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उन मरीजों की संख्या 1344 है और जिनमें से अभी तक 708 मरीजों का इलाज चल रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस साल गुजरात में अहमदाबाद स्वाइन फ्लू से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रहा। वहां जनवरी महीने लेकर से अब तक कुल 37 लोगों की मौत हो। वहीं दूसरी तरफ गुजरात के राजकोट में भी कुल 17 लोगों की मौत इस साल अब तक हो चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे