माइकल हसी ने इनसे की विराट कोहली की कप्तानी की तुलना

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अगस्त 2017, 1:27 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। वे बल्ले से तो कमाल दिखा ही रहे हैं, साथ ही कप्तानी में भी नित नई उपलब्धियां हासिल करने में लगे हुए हैं।

इस बीच मिस्टर फिनिशर के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने कोहली की कप्तानी की तुलना रिकी पोंटिंग की कप्तानी से की है। हसी ने कहा, मैंने हमेशा कोहली की कप्तानी का आनंद लिया है। उनमें जीतने की इच्छा कूट-कूटकर भरी है और मैं उनमें पोंटिंग की कप्तानी की समानताएं देख सकता हूं।

पोंटिंग हमेशा सफलता के लिए भूखे रहते थे और टीम को आगे की ओर धकेलते थे। हालांकि एमएस धोनी बेहतरीन कप्तान थे और कोहली के लिए उनकी जगह ले पाना चुनौती होगी। कोहली अपने अंदाज में नेतृत्व करते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पिछले कुछ सालों के दौरान टीम इंडिया परिवर्तनकाल से गुजर रही थी, लेकिन अब स्थिर है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए बेहतरीन समय है। खिलाडिय़ों को अपने कप्तान पर भरोसा है और हर किसी का दृष्टिकोण एक है। धोनी के संन्यास को लेकर कोहली ने कहा कि वे अपनी शर्तों पर संन्यास लेने या न लेने के योग्य हैं।

अगर उन्हें लगता है कि उन्हें 2019 विश्व कप खेलना है तो उन पर कौन शक कर सकता है? वे बहुत ही विनम्र और ईमानदार व्यक्ति हैं। उल्लेखनीय है कि आईपीएल में हसी, धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने