जम्मू-कश्मीर : भारत और पाकिस्तानी बलों के बीच नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अगस्त 2017, 10:02 AM (IST)

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर रविवार को भारतीय और पाकिस्तानी बलों के बीच भारी गोलीबारी हुई। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, ‘पाकिस्तानी सेना ने मेंधार सेक्टर के मनकोटे में नियंत्रण रेखा पर सुबह 8.30 बजे हमारे ठिकानों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी और गोलाबारी की।’ सूत्रों के मुताबिक, ‘दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और हमारे बल इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।’
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों के शनिवार शाम बिना किसी उकसावे के गोली चलाने से भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक महिला की मौत हो गई। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम पांच बजे भारतीय चौकियों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।


कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सेना, सीआरपीएफ और एसओजी ने 250 से अधिक आतंकियों की लिस्ट बनाई है। पिछले 7 महीने में सेना ने घाटी में 125 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। शुक्रवार को अलकायदा आतंकी जाकिर मूसा भी त्राल में घिरा था, लेकिन पत्थरबाजी की आड़ में वह बच निकला था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे