सेशल्स संसदीय दल ने कृषि में किए जा रहे नवाचारों को सराहा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 11:28 PM (IST)

जयपुर। रिपब्लिक ऑफ सेशल्स के 9 सदस्यीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बस्सी स्थित कृषि और उद्यान विभाग के विभिन्न कृृषि फार्मों का भ्रमण किया। उन्होंने यहां जैतून फार्म, जैतून नर्सरी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अनार और राजस्थान ऑलिव कल्टीवेशन लिमिटेड के फार्म को देखा।

उल्लेखनीय है कि नेशनल असेंबली ऑफ सेशल्स के स्पीकर पेट्रिक पिल्लै के नेतृत्व में 9 सदस्यीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी दो दिवसीय जयपुर यात्रा पर शनिवार को आया है। उन्होंने बस्सी में बन रही विश्व की पहली प्रसंस्कृत जैतून की चाय इकाई को देखा। राजस्थान ऑलिव कल्टीवेशन लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर योगेश वर्मा ने उन्हें इस इकाई की कार्यप्रणाली और राज्य में की जा रही जैतून की खेती के बारे में अवगत कराया। उन्होंने यहां बन रही जैतून की चाय का स्वाद भी चखा।

इस प्रतिनिधिमंडल ने यहां अनार के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भी भ्रमण किया। उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक भीमाराम ने उन्हें इस फार्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यहां अनार की चार प्रमुख किस्मों के मदर प्लांट तैयार किए गए हैं और यहां से अनुदानित दरों पर किसानों को पौधे वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने अनार प्रसंस्करण की छोटी इकाई का भी अवलोकन किया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रतिनिधिमंडल को देश की जैतून की सबसे बड़ी नर्सरी का भ्रमण कराया गया। उन्हें यहां हो रही ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य सूचना आयुक्त सुरेश चौधरी, विधानसभा, लोकसभा सचिवालय के अधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!




ये भी पढ़ें - राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा