‘इंडिया इंटरनेशनल स्टाइल वीक’ का हुआ भव्य आगाज

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 10:40 PM (IST)

जयपुर। एकांग इवेन्ट्स की ओर से आयोजित किए जा रहे ‘इंडिया इंटरनेशनल स्टाइल वीक’ का शनिवार को होटल हॉलिडे इन में भव्य आगाज हुआ। मोरानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले इस फैशन वीक का पहला दिन लंदन फैशन वीक फेम डिजाइनर फैलिक्स बैंडिश एवं मर्सडीज बैंज फैशन वीक दोहा फेम फैशन डिजाइनर गजल मिश्रा के नाम रहा। फैशन शो में मोरानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर लव मोरानी, हाइट्स फैशन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर दीपक गुप्ता एवं अंजलि गुप्ता, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट दीपाली चुघ, वानिश चुघ एवं सुंदरा बैंस, पद्मश्री गुलाबो सपेरा, जे.डी. माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एकांग इवेन्ट्स के डायरेक्टर अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि इंडिया इंटरनेशनल फैशन वीक के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जीटीवी के रीजनल सीईओ जगदीश चन्द्रा थे। सर्वप्रथम ‘फैशन टू प्रमोट डॉटर्स आर प्रिशियस’ विषय पर पैनल डिस्कशन हुआ, जिसमें जगदीश चन्द्रा के अलावा फैशन डिजाइनर गजल मिश्रा, डॉटर्स आर प्रिशियस अभियान के संयोजक नवीन जैन आईएएस, एकांग इवेंट्स के डायरेक्टर अखिलेश अग्रवाल ने बेटियों के सामाजिक जीवन में महत्व एवं बेटियों के प्रति समाज के दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाने पर बातचीत की। इस पैनल डिस्कशन में अनिता हाड़ा सांगवान ने संवाद किया। इसके बाद इंडिया इंटरनेशनल स्टाइल वीक के फैशन शोज का भव्य आगाज हुआ।

ओपनिंग शो में लंदन फैशन वीक फेम डिजाइनर फैलिक्स बैंडिश ने अपने नायाब कलेक्शन पेश कर फैशन प्रेमियों की वाहवाही लूटी। फिनाले शो में मर्सडीज बैंज फैशन वीक दोहा फेम डिजाइनर गजल मिश्रा का कलेक्शन पहनकर मॉडल्स ने रैम्प पर कैटवॉक किया। इस दौरान ज्वैल्स ऑफ राजस्थान के नाम से पहचान रखने वाली पद्मश्री गुलाबो सपेरा, अपरा कुच्छल, अलका बत्रा, सुंदरा बैंस, अनिता हाड़ा सांगवान, रेखा सिंह आदि महिलाओं ने भी ‘डॉटर्स आर प्रिशियस’ कैम्पेन को सपोर्ट करते हुए रैम्प पर कैटवॉक की। टीवी सीरियल ‘इश्कजादे’ फेम एक्टर नकुल मेहता मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। उन्होंने डिजाइनर गजल मिश्रा के लिए शो स्टॉपर के रूप में कैटवॉक की। फैशन शो की कोरियोग्राफी एवं शो डायरेक्शन अभिमन्यु सिंह तोमर ने किया।

मुग्धा गोड़से बनेंगी शो स्टॉपर


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इंडिया इंटरनेशनल स्टाइल वीक के अंतर्गत 13 अगस्त को दोपहर 1 से 4 बजे तक जेन-नेक्स्ट कैटेगरी में फैशन शोज होंगे। इस दौरान हाइट्स फैशन इंस्टीट्यूट के फैशन डिजाइनर्स के साथ ही अंतरा गोस्वामी एवं रिषि जैन आदि फैशन डिजाइनर्स भी रैम्प पर अपनी क्रिएटिविटी शोकेस करेंगे।


ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर

फैशन वीक की प्रेट कैटेगरी में डिजाइनर निहारिका पांडे, चिराग नैनानी, विभा पारवानी एवं गीत बैशाख की डिजाइन की गई ड्रेसेज पहनकर मॉडल्स कैटवॉक करेंगी। फैशन वीक की ब्राइडल कैटेगरी में डिजाइनर जया मिश्रा एवं गजल मिश्रा के लिए मॉडल्स की कैटवॉक होगी।


ये भी पढ़ें - वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!

ज्वैलरी के स्पेशल शो में वर्जिन ज्वैल्स के अंशु राजा जैन की ज्वैलरी भी शोकेस की जाएगी। ज्वैलर अंशु राजा जैन के लिए सुपर मॉडल लक्ष्मी राणा एवं फैशन डिजाइनर गजल मिश्रा के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे बतौर शो स्टॉपर कैटवॉक करेंगी।

आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...



ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....