मुख्यमंत्री को स्किल डवलपमेंट की गोल्ड ट्रॉफी भेंट

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 7:45 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल और प्रयासों से कौशल विकास एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में राजस्थान लगातार तीसरे वर्ष देश में प्रथम स्थान पर रहा है। नई दिल्ली में गत 9 अगस्त को स्किल इंडिया समिट एवं अवॉर्ड समारोह में राज्य को एक बार फिर एसोचेम गोल्डन अवॉर्ड प्रदान किया गया, जिसे कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के मंत्री जसवन्त सिंह यादव और अधिकारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री को भेंट किया।

राजे ने इसके लिए विभाग को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान में संचालित कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों को देश भर में सराहा जा रहा है। राज्य को लगातार तीसरी बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलना इस बात का प्रमाण है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी कौशल नियोजन के क्षेत्र में प्रदेश का शीर्ष स्थान बरकरार रहेगा। इस अवसर पर कौशल नियोजन एवं उद्यमिता के सचिव टी. रविकांत, आयुक्त कौशल नियोजन एवं उद्यमिता कृष्ण कुणाल सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे