राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 7:04 PM (IST)

सवाई माधोपुर। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को महाविद्यालय की दोनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं ने उपाचार्य डॉ. शकुंतला मीना, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय सिंह मावई, राजेश मीना, मुरारी लाल वैष्णव आदि के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों व राजविहार कॉलोनी की सडक़ की सफाई की तथा कॉलोनी वासियों को स्वच्छता अभियान की जानकारी दी।

इस अवसर पर उपाचार्य डॉ. शकुंतला मीना ने कहा कि स्वच्छता अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण अभियान है। स्वयं सेविकाएं इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय सिंह मावई ने कहा कि स्वच्छ भारत का उद्देश्य जहां शौचालय के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच को कम करना या समाप्त करना है, वहीं पूर्ण स्वच्छता अभियान के द्वारा शहरों, कस्बों व गांवों को पूरी तरह स्वच्छ करना भी इसका उद्देश्य है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे