ऑक्सीजन की कमी से ही हुई बच्चों की मौत : अखिलेश

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 6:56 PM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है।

आनन-फानन में आयोजित प्रेसवार्ता में अखिलेश ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया, यही नहीं मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ है। योगी सरकार ने यह सब सच्चाई छुपाने के लिए किया है। बच्चों की मौत से मैं दुखी हूं।"

सपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि सरकार बच्चों की जान जाने का कारण नहीं बता पा रही है। सरकार मौतों को छिपा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक बच्चों के परिजनों को पीछे से बाहर निकाला जा रहा था।

अखिलेश ने कहा, "मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से ही हुई है। अगर मुख्यमंत्री स्तर पर समीक्षा में आक्सीजन का भुगतान न होने की बात सामने नहीं आई तो गलती किसकी। हो सकता है कि कमीशन की वजह से ऑक्सीजन का भुगतान न हुआ हो।"

उन्होंने कहा, "मजिस्ट्रेट जांच का कोई मतलब नहीं। यह समय इस्तीफा मांगने का नहीं, बच्चों की जान बचाने का है। समाजवादी एंबुलेस काम आ रही है।"

अखिलेश ने बलिया के रागिनी हत्याकांड का मामला भी उठाया और कहा कि लड़की कई दिनों से छेड़खानी की शिकायत कर रही थीं, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने कहा, "प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। इसलिए विपक्ष पर ही इस मुद्दे को लेकर राजनिति करने का आरोप लगा रहे हैं। विपक्ष ने उनका कौन-सा काम रोक दिया या कौन-सी योजना को लेकर धरना दिया। भाजपा के लोगों की करनी और कथनी में अंतर है।"

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे