गोरखपुर ट्रेजडी: निलंबित होने से पहले ही इस्तीफा दे चुका था प्रिंसिपल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 5:36 PM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शानिवार को 60 से अधिक बच्चों की मौतों के सिलसिले में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया। प्रिंसिपल को निलंबित किए जाने के कुछ देर बाद ही उन्होंने ऐसा बयान दिया कि उनको निलंबित करने के कोई मायने नहीं है।प्रिंसिपल ने कहा कि वह निलंबन के पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं। सरकार द्वारा सस्पेंड किए जाने के बाद बीआरडी कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि वह निलंबित होने के पहले ही कॉलेज में बच्चों की मौत जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दे चुके हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के हवाले से ट्विटर पर जानकारी दी कि कॉलेज प्रधानाचार्य को लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। योगी आदित्यनाथ ने सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन को त्रासदी के लिए जिम्मेदार किसी को भी न बख्शने का निर्देश दिया था।

उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पिछले पांच दिनों में एंसेफेलाइटिस के कारण 60 से भी अधिक बच्चों की मौत हो गई है। पिछले 48 घंटों में 30 बच्चों की मौत हुई है। बताया जाता है कि उनके वार्ड में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे