मैं खुश हूं कि फिल्म उद्योग को मुझसे उम्मीदें: सीबीएफसी अध्यक्ष प्रसून जोशी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 5:30 PM (IST)

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नए अध्यक्ष मशहूर गीतकार और एड गुरु प्रसून जोशी का कहना है कि वह यह जिम्मेदारी मिलने पर खुश हैं और फिल्में प्रमाणित करने के दौरान हमेशा लोगों की राय पर अमल करने का प्रयास करेंगे। जोशी ने शुक्रवार शाम को कहा, ‘मैं खुश हूं कि फिल्म उद्योग को मुझसे उम्मीदें हैं। मैं उद्योग का सम्मान करता हूं। मैं हमेशा सही और सकारात्मक विचार वाले लोगों की राय पर चलने का प्रयास करूंगा, क्योंकि मेरे लिए यह बिल्कुल नया है।’
उन्होंने कहा, ‘सीबीएफसी के कामकाज के बारे में और इसके अध्यक्ष के तौर पर अपनी भूमिका के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं एक समझदार व्यक्ति हूं और जिम्मेदारियां निभाना जानता हूं।’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन भी शुक्रवार को पुनर्गठित केंद्रीय फिल्म एवं प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की सदस्य के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित हैं। विद्या ने ट्वीट किया, ‘मैं सीबीएफसी से जुड़कर बहुत खुश हूं और मैं अपनी योग्यता के आधार पर एक सदस्य के रूप में अच्छी तरह से जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद करती हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं इस नए और रोमांचक चरण को लेकर उत्साहित हूं, जहां हमारे सिनेमा को संवेदनाओं, वास्तविकताओं और जिस समाज में हम रह रहे हैं उसकी जटिलताओं को दिखाने की अनुमति होगी।’


ये भी पढ़ें - B.Special: फोटोशूट, ड्रग्स, इस्लाम धर्म, जोगन...जुड़े ममता से ये विवाद

विद्या, अभिनेत्री गौतमी ताडिमल्ला, नरेंद्र कोहली, नरेश चंद्र लाल, नील हर्बट नोंगकिनरिह, विवेक अग्निहोत्री, वमन केंद्रे, टी.एस. नागभरण, रमेश पतंगे, वाणी त्रिपाठी टिक्कू, जीविता राजशेखर और मिहिर भूटा के साथ जुड़ी हैं।

ये भी पढ़ें - कभी गाए थे प्यार के तराने, अब शक्ल देखना भी गंवारा नहीं