ऑर्गेनिक वेस्ट से खाद बनाने वाली कम्पनी के प्रतिनिधि मण्डल ने महापौर से की मुलाकात

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 5:26 PM (IST)

जयपुर। नगर निगम मुख्यालय में शनिवार को महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने पौलेण्ड की एक्स्ट्रा टेरा कम्पनी के एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ बैठक की।

बैठक में उप महापौर मनोज भारद्वाज, आयुक्त रवि जैन, पार्षद मान पण्डित और पार्षद अनिल कुमार शर्मा और मुख्य अभियन्ता अनिल सिंघल उपस्थित थे।

डॉ. लाहोटी ने बताया कि इस कम्पनी के पास एक ऐसी पेटेन्ट टेक्नोलोजी है जो 45 मिनट में ऑर्गेनिक वेस्ट को खाद में बदल सकती है। प्रतिनिधि मण्डल ने इस तकनीक के बारे में प्रजेन्टेशन दिया।
महापौर ने बताया कि इस तकनीक से जयपुर की एक बड़ी समस्या हल हो सकती है और ऑर्गेनिक वेस्ट जैसे इंसानी मल, जानवरों का मल, वेस्ट फूड और वेजिटेबल से उच्च गुणवत्ता की खाद प्राप्त हो सकती है। यह एक इनोवेटिव सोल्यूशन है। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल से इस तकनीक के बारे में विस्तार से चर्चा की और प्रस्ताव प्रस्तुत करने का कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तकनीक से लैस मशीन को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काम में लेने के लिए विस्तृत अध्ययन किया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे