EPL : पहले दौर के रोमांचक मैच में आर्सेनल से हारा लीसेस्टर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 5:24 PM (IST)

लंदन। मैच की समाप्ति से केवल पांच मिनट पहले ओलिवर गिरोउड की ओर से किए गए गोल के दम पर आर्सेनल फुटबॉल क्लब ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 2017-2018 सीजन के पहले दौर के मैच में लीसेस्टर को मात दी। एमिरात स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में आर्सेनल ने लीसेस्टर को 4-3 से मात दी। इस मैच में आर्सेनल ने अच्छी शुरुआत की थी।

दूसरे ही मिनट में एलेक्जेंडर लकाजात्ते की ओर से किए गए गोल ने क्लब का खाता खोला। शिनजी ओकाजाकी की ओर से पांचवें मिनट में किए गए गोल से लीसेस्टर का भी खाता खुला और उसने स्कोर 1-1 से बराबर किया। वार्डी की ओर से 29वें मिनट में किए गए गोल ने लीसेस्टर को एक बार फिर बढ़त दे दी। डेनी वेलबैक की ओर से 47वें मिनट में किए गए स्कोर से एक बार फिर आर्सेनल ने स्कोर 2-2 से बराबर किया।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही 56वें मिनट में वार्डी ने एक बार फिर गोल कर लीसेस्टर को 3-2 से बढ़त दी। लीसेस्टर की इस बढ़त को एरोन रामसे ने 83वें मिनट में किए गए गोल से रोका। इसके बाद 85वें मिनट में गिरोउड की ओर से किए गए गोल ने जीत आर्सेनल के खाते में डाल दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विश्व कप क्वालीफायर के लिए लुआन ब्राजीली टीम में

रियो डी जनेरियो।
ग्रेमियो के फॉरवर्ड लुआन को 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तहत इक्वाडोर और कोलम्बिया के साथ होने वाले मुकाबलों के लिए ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय कोच टिटे ने शुक्रवार को अपनी उस टीम में पांच बदलाव किए, जिसने उरुग्वे और पराग्वे के खिलाफ मार्च में हुए क्वालीफायर मैचों में जीत हासिल की थी।

बदलाव के बाद टीम में जगह बनाने वालों में गोलकीपर कासियो, फॉरवर्ड लुआन, सेंट बैक रोड्रिगो काओ, फॉरवर्ड टियासन और स्ट्राइकर गेब्रियल जीसस शामिल हैं। इस टीम में हालांकि युवेंतस के फॉरवर्ड डगलस कोस्टा को जगह नहीं मिली है। इसके अलावा वेवेरटन, गिल, डिएगो साउजा और डिएगो जैसे खिलाडिय़ों को भी बाहर का रास्ता देखना पड़ा है।

ये भी पढ़ें - चेतेश्वर पुजारा ने छुआ यह आंकडा, देखें टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज