इस मामले में पहले नंबर पर आई राहुल-धवन की जोडी, देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 4:04 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की सीरीज का अंतिम टेस्ट शुरू हो चुका है। शनिवार को कैंडी में मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और लोकेश राहुल ने भारत को तगड़ी शुरुआत दी। दोनों ने वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 39.3 ओवर में 188 रन जोड़े।

यह श्रीलंकाई धरती पर ओपनिंग के लिए विदेशी टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है। मेजबान टीम के लिए यह रिकॉर्ड मर्वन अट्टापट्टू और सनथ जयसूर्या के नाम है। इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 335 रन जुटाए थे। आज राहुल पहले विकेट के रूप में आउट हुए। राहुल ने 135 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 85 रन बनाए। कुछ देर बाद धवन भी पैवेलियन लौट गए।

धवन 123 गेंदों में 17 चौकों की बदौलत 119 रन बनाने में सफल रहे। 31 वर्षीय धवन के इस मैच से पहले 25 टेस्ट में 41.53 के औसत से 1703 और 25 वर्षीय राहुल के 18 टेस्ट में 44.89 के औसत से 1257 रन हैं।

अब हम देखते हैं श्रीलंकाई धरती पर टेस्ट में विदेशी ओपनर्स द्वारा की गई 9 और सबसे बड़ी साझेदारियां :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मनोज प्रभाकर-नवजोत सिंह सिद्धु (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 27 जुलाई 1993
कहां : कोलंबो
साझेदारी : 171 रन
नतीजा : भारत 235 रन से जीता


ये भी पढ़ें - कोहली ने शेयर की ये फोटो, देखें अन्य भारतीय क्रिकेटर्स की भी राखी

गौतम गंभीर-वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट कब से शुरू : 31 जुलाई 2008
कहां : गाले
साझेदारी : 167 रन
नतीजा : भारत 170 रन से जीता


ये भी पढ़ें - शतक लगा दूसरे स्थान पर आ सकते हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

एंड्यू हॉल-जेक्स रूडोल्फ (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट कब से शुरू : 27 जुलाई 2006
कहां : कोलंबो
साझेदारी : 165 रन
नतीजा : श्रीलंका पारी और 153 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

वीरेंद्र सहवाग-मुरली विजय (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 26 जुलाई 2010
कहां : कोलंबो
साझेदारी : 165 रन
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

स्टुअर्ट कार्लिस्ले-ट्रेवर ग्रिपर (जिम्बाब्वे)

टेस्ट कब से शुरू : 12 जनवरी 2002
कहां : गाले
साझेदारी : 153 रन
नतीजा : श्रीलंका 315 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

ग्रेग ब्लेवेट-माइकल स्लेटर (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 22 सितंबर 1999
कहां : गाले
साझेदारी : 138 रन
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

एंड्रयू हडसन-केपलर वेसल्स (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट कब से शुरू : 6 सितंबर 1993
कहां : कोलंबो
साझेदारी : 137 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका पारी और 208 रन से जीता


ये भी पढ़ें - शतक लगा दूसरे स्थान पर आ सकते हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

एलेस्टर कुक-माइकल वॉन (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 9 दिसंबर 2007
कहां : कोलंबो
साझेदारी : 133 रन
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

आमिर सोहैल-सईद अनवर (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 9 अगस्त 1994
कहां : कोलंबो
साझेदारी : 128 रन
नतीजा : पाकिस्तान 301 रन से जीता

ये भी पढ़ें - रवींद्र जडेजा के टेस्ट में 150 विकेट पूरे, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज