तिरवाड़ा गांव में गश्त कर रही पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग,मामला दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अगस्त 2017, 2:56 PM (IST)

नूंह। पुन्हाना के बीसरू गांव में एक ईनामी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग व पथराव के मामले को अभी दो दिन भी नहीं गुजरे की बीती रात तिरवाडा गांव के पास गश्त कर रही बिछौर थाने के जवानों पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। फायरिंग के बाद पुलिस के जवानों को मौके से भागना पड़ा। इतना ही नहीं बदमाशों से बाइक पर सवार होकर पुलिस को पीछा करते हुए काफी दूर तक फायर किए। फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है


लेकिन दो दिन में दो बार हुई पुलिस पर फायरिंग ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिछौर थाना के जवान रात करीब बारह से एक बजे के बीच तिरवाड़ा गांव में गश्त पर थे। पुलिस गश्त के बाद जब वापस लौटने लगी तो पीछे से तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते देख पुलिस कर्मचारियों ने भागने में ही अपनी गनीमत समझी । बदमाशों ने तिरवाड़ा गांव से लेकर नई गांव तक पुलिस की गाड़ी का पीछा किया। सुबह होते ही खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई।


हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थी। मामले को लेकर जब बिछौर थाना प्रभारी जयराम से बात की तो उन्होंने बताया की जवानों के उपर बदमाशों ने फायरिंग की है। थाना प्रभारी ने बताया की बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सड़क पर बैठे थे जिन्होंने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस बदमाशों की पहचान कर 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे